फिलिस्तीन-इजराइल मुठभेड़ से अब तक गाजा पट्टी में 19,453 लोगों की मौत

2023-12-19 10:31:15

फिलिस्तीन और इजराइल के बीच मुठभेड़ जारी है। हमास के उच्च स्तरीय अधिकारी ओसामा हमदान ने 18 दिसंबर को फिर एक बार दोहराया कि जब तक इजराइल गाजा पट्टी में अपने सैन्य अभियान बंद नहीं करता, तब तक हमास बंधकों का आदान-प्रदान करने की कोई भी बातचीत नहीं करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि हमास युद्धविराम संबंधी पहल पर खुला रवैया अपनाता है।

उधर, तुर्किये के चिकित्सा मंत्री ने 18 दिसंबर को सोशल मीडिया पर कहा कि गाजा पट्टी से आए 102 मरीजों को उसी दिन इलाज के लिए मिस्र से तुर्किये ले जाया गया। तुर्किये के अंकारा एटलिक सिटी अस्पताल, बिल्केंट सिटी अस्पताल और येनिमहल प्रशिक्षण व अनुसंधान अस्पताल संबंधित तैयारी कार्य पूरा कर चुके हैं।

गाजा पट्टी के चिकित्सा विभाग ने 18 दिसंबर को कहा कि 7 अक्तूबर को फिलिस्तीन-इजराइल मुठभेड़ शुरू होने के बाद से अब तक गाजा पट्टी में 19,453 लोगों की मौत हो चुकी है और अन्य 52,286 घायल हुए हैं।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम