गाजा पट्टी के मध्य और दक्षिण इलाकों में संचार और इंटरनेट सेवा बहाल

2023-12-18 10:45:36

फिलिस्तीनी आधिकारिक समाचार एजेंसी "वफ़ा" की रिपोर्ट के अनुसार स्थानीय समयानुसार 17 दिसंबर की रात को इजराइल ने गाजा पट्टी के उत्तरी इलाके में हवाई हमला किया। गाजा पट्टी के स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि जेबालिया शरणार्थी शिविर के खिलाफ हवाई हमले में कम से कम 90 फिलिस्तीनी लोगों की मौत हो चुकी है।

रिपोर्ट के अनुसार इजराइल ने गाजा पट्टी के मध्य इलाके स्थित नुसायरित शरणार्थी शिविर के खिलाफ भी हवाई हमला किया। इसमें कम से कम 8 लोगों की मौत हुई और कई लोग घायल हुए हैं।

इजराइल ने अभी तक उक्त रिपोर्टों पर प्रतिक्रिया नहीं दी है।

वहीं, फिलिस्तीन दूरसंचार कंपनी (पैल्टेल) ने 17 दिसंबर को सोशल मीडिया में कहा कि गाजा पट्टी के मध्य और दक्षिण इलाकों में संचार और इंटरनेट सेवा धीरे-धीरे बहाल हो चुकी है। अब कंपनी के कर्मचारी गाजा शहर और उत्तरी इलाके में संचार और इंटरनेट सेवा बहाल करने का प्रयास कर रहे हैं।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम