बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स :चीनी बैडमिंटन खिलाड़ियों ने महिला युगल और मिश्रित युगल दोनों खिताब जीते

2023-12-18 13:55:51

2023 बैडमिंटन विश्व महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) वर्ल्ड टूर फाइनल्स 17 दिसंबर को हांगचो ओलंपिक खेल केंद्र की व्यायामशाला में पांच व्यक्तिगत प्रतियोगिताओं के फाइनल आयोजित हुए। चीनी राष्ट्रीय बैडमिंटन टीम ने आखिरकार महिला युगल और मिश्रित युगल दोनों प्रतियोगिताओं की चैंपियनशिप जीत लीं।

महिला युगल फाइनल में चीनी खिलाड़ी छेन छिंगछेन और च्या यिफ़ान ने दक्षिण कोरिया की बाक हाना और ली सोही को 21:16 और 21:16 से हराया और चौथी बार फाइनल जीता। गौरतलब है कि यह वर्ष 2023 में उनकी नौवीं चैंपियनशिप भी है।

चीनी खिलाड़ी चेंग सिवेई व हुआंग याछ्योंग और फंग यान्चे व हुआंग तोंगपिंग के बीच मिश्रित युगल का फाइनल मुकाबला हुआ। चेंग सिवेई और हुआंग याछयोंग ने 21:11, 21:18 से जीत हासिल की। इस बार की जीत के साथ चेंग सिवेई व हुआंग याछ्योंग ने इस सीज़न में अपना आठवां खिताब जीता। साथ ही फाइनल में यह उनकी चौथी चैंपियनशिप भी है। खेल के बाद हुआंग याछ्योंग ने कहा कि वर्ष 2023 में कुछ उतार-चढ़ाव आए। इस साल के अंत में, हम अपने गृहनगर में बहुत अच्छा प्रदर्शन करने और चैंपियनशिप जीतने में सक्षम रहे।  

(हैया)

रेडियो प्रोग्राम