शी चिनफिंग ने हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के प्रमुख प्रशासक की कार्य रिपोर्ट सुनी

2023-12-18 20:14:44

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 18 दिसंबर की शाम को पेइचिंग में हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के प्रशासक जॉन ली से मुलाकात की और उनकी कार्य रिपोर्ट सुनी, जो हांगकांग की वर्तमान स्थिति और विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के कार्य से संबंधित है।

शी चिनफिंग ने हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के प्रमुख प्रशासक के रूप में जॉन ली के कार्य और विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के कार्य का सक्रिय आकलन किया और कहा कि केंद्र सरकार "एक देश दो प्रणालियाँ" की नीति को दृढ़ता से लागू करती रहेगी और इसमें लंबे समय तक अपरिवर्तित रहेगी। साथ ही, "हांगकांग पर देशभक्त का शासन" वाले सिद्धांत को पूरी तरह से लागू किया जाता है। एक अंतरराष्ट्रीय वित्तीय केंद्र, शिपिंग केंद्र और व्यापार केंद्र के रूप में हांगकांग की स्थिति को मजबूत किया जाएगा और बढ़ाया जाएगा। 

शी चिनफिंग ने यह भी कहा कि "एक देश दो प्रणालियाँ" की जीवंतता और श्रेष्ठता उभरती रहेगी। उन्हें विश्वास है कि हांगकांग का भविष्य जरूर उज्ज्वल होगा।  

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम