कुवैती अमीर नवाफ़ के निधन पर शी चिनफिंग ने शोक संदेश भेजा

2023-12-17 18:57:09

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 17 दिसंबर को कुवैत के अमीर नवाफ़ अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह के निधन पर कुवैत के नए अमीर मिशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह को शोक संदेश भेजा।

राष्ट्रपति शी ने चीन सरकार, चीनी जनता और खुद के नाम से अमीर नवाफ़ के देहांत पर गहरा शोक प्रकट किया और उनके परिजनों और कुवैती लोगों के प्रति सदिच्छापूर्ण संवेदना व्यक्त की।

शी चिनफिंग ने कहा कि अमीर नवाफ़ को कुवैती लोगों द्वारा बहुत सम्मान और प्यार दिया गया था और उन्होंने अपने जीवनकाल के दौरान चीन-कुवैत संबंधों के विकास को बढ़ावा देने में सकारात्मक योगदान दिया था। उनका निधन कुवैती लोगों के लिए एक बड़ी क्षति है, और चीनी लोगों ने भी एक प्रिय दोस्त खो दिया है।

शी ने यह भी कहा कि चीन सरकार और चीनी लोग चीन-कुवैत मित्रता को बहुत महत्व देते हैं। विश्वास है कि दोनों पक्षों के संयुक्त प्रयासों से चीन और कुवैत के बीच रणनीतिक साझेदारी मजबूत और विकसित होती रहेगी। 

उस दिन, चीनी प्रधानमंत्री ली छ्यांग ने अमीर नवाफ़ के निधन पर कुवैत के अपने समकक्ष को शोक संदेश भेजकर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम