इज़रायल ने मानवीय आपूर्ति को केरेम शालोम बंदरगाह के माध्यम से गाजा पट्टी में प्रवेश करने की अनुमति दी

2023-12-16 17:13:04

इज़रायली प्रधान मंत्री कार्यालय ने 15 दिसंबर को एक बयान जारी कर कहा कि इज़रायली कैबिनेट ने उसी दिन एक "अस्थायी उपाय" को मंजूरी दे दी कि मानवीय सहायता आपूर्ति इज़रायल और गाजा पट्टी के बीच केरेम शालोम बंदरगाह के माध्यम से गाजा पट्टी में प्रवेश कर सकती है।

फ़िलिस्तीन-इज़रायली संघर्ष का नया दौर शुरू होने से पहले, 60% से अधिक कार्गो आपूर्ति इस बंदरगाह के माध्यम से गाजा पट्टी में प्रवेश करती थी। संयुक्त राष्ट्र के मानवीय मामलों के उप महासचिव ने 7 दिसंबर को कहा कि यदि केरेम शालोम बंदरगाह खोला जाता है, तो इससे गाजा पट्टी में अधिक सहायता आपूर्ति की सप्लाई को बड़ा बढ़ावा मिलेगा।

(आशा)

रेडियो प्रोग्राम