गाजा में तत्काल युद्धविराम करना लोगों की आकांक्षा : जांग जून

2023-12-13 16:43:47

संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 12 दिसंबर को एक आपातकालीन विशेष बैठक आयोजित की और गाजा पट्टी में तत्काल मानवीय युद्धविराम के लिए एक प्रस्ताव पारित किया। संयुक्त राष्ट्र स्थित चीन के स्थायी प्रतिनिधि जांग जून ने प्रस्ताव पारित होने के बाद चीनी समाचार एजेंसी शिंगह्वा के संवाददाता से कहा कि चीन संयुक्त राष्ट्र महासभा में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किये जाने का स्वागत करता है। यह अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की आकांक्षा को दर्शाता है और इसे पूरी तरह और प्रभावी ढंग से लागू किया जाना चाहिए।

   जांग जून ने कहा कि 11 तारीख को वह और सुरक्षा परिषद के अन्य सदस्य देशों के प्रतिनिधि निरीक्षण के लिए गाजा पट्टी और मिस्र के बीच की सीमा पर राफा पोर्ट पर गए। गाजा पट्टी में मानवीय आपदा उस स्तर पर पहुंच गई है जिसे शब्दों में वर्णित करना मुश्किल है। इसे बदतर नहीं होना चाहिए। युद्धविराम सर्वोपरि शर्त है। अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को तत्काल युद्धविराम को एक सामान्य लक्ष्य और सबसे जरूरी मामला मानना चाहिए और इसके लिए समन्वय प्रयासों को बढ़ाना चाहिए।

जांग जून ने कहा कि चीन अपनी जिम्मेदार भूमिका निभाता रहेगा और शांति बहाल करने, लोगों की जान बचाने और मानवीय संकट को शिथिल करने के लिए निरंतर प्रयास करेगा।

(वनिता)

रेडियो प्रोग्राम