केरेम शालोम बंदरगाह को फिर से खोलेगा इज़रायल

2023-12-12 16:37:47

इज़रायल रक्षा बल और इज़रायली रक्षा मंत्रालय के अधीन सरकारी प्रादेशिक गतिविधियाँ समन्वय कार्यालय ने 11 दिसंबर को घोषणा की कि इज़रायल मिस्र से गाजा पट्टी में प्रवेश करने वाली मानवीय सहायता का निरीक्षण करने के लिए 12 दिसंबर को केरेम शालोम बंदरगाह को फिर से खोल देगा।

बयान में कहा गया है कि पानी, भोजन, चिकित्सा आपूर्ति और आश्रय उपकरण ले जाने वाले ट्रकों को केरेम शालोम बंदरगाह और इज़रायल और मिस्र के बीच नित्ज़ाना बंदरगाह पर सुरक्षा जांच से गुजरना होगा, और फिर राफा बंदरगाह के माध्यम से गाजा पट्टी तक पहुंचाया जाएगा।

बयान में इस बात पर जोर दिया गया कि इजरायल गाजा पट्टी को सीधे तौर पर कोई सहायता नहीं देगा।

केरेम शालोम बंदरगाह इज़रायल और गाजा पट्टी के बीच दक्षिणपूर्वी सीमा पर स्थित है। फ़िलिस्तीन-इज़रायली संघर्ष का नया दौर शुरू होने से पहले, 60% से अधिक कार्गो आपूर्ति इस बंदरगाह के माध्यम से गाजा पट्टी में प्रवेश करती थी।

(आशा)

 

रेडियो प्रोग्राम