यूएन महासचिव ने गाजा में मानवीय युद्धविराम को बढ़ावा देने में कोई कसर न छोड़ने का संकल्प लिया

2023-12-11 14:04:11

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने 10 दिसंबर को कतर में आयोजित दोहा फोरम में भाग लेते हुए कहा कि अंतर्राष्ट्रीय विवादों को शांतिपूर्ण ढंग से सुलझाने में मुख्य कठिनाई भू-राजनीतिक मतभेदों में निहित है, लेकिन वे गाजा में मानवीय युद्धविराम को बढ़ावा देना नहीं छोड़ेंगे।

गुटेरेस ने 10 तारीख को 21वें दोहा फोरम के उद्घाटन समारोह में भाषण दिया और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से गाजा पट्टी में मानवीय आपदा से बचने के लिए कड़ी मेहनत करने का आग्रह किया और वादा किया कि वे कोशिश नहीं छोड़ेंगे।

बताया गया कि 8 तारीख को अमेरिका ने फिलिस्तीन और इज़राइल के बीच मानवीय युद्धविराम की प्राप्ति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सुरक्षा परिषद के मसौदा प्रस्ताव को वीटो कर दिया। कई देशों ने इस पर निराशा जताई।

उधर, कतर के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी ने समारोह में कहा कि कतर और क्षेत्रीय व अंतर्राष्ट्रीय साझेदार गाजा पट्टी में युद्धविराम हासिल करने के लिए सहयोग करना जारी रखेंगे और हमारे प्रयास बंद नहीं हुए हैं।

बता दें कि दोहा फोरम आम तौर पर साल में एक बार आयोजित किया जाता है, जो क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्थितियों, वैश्विक चुनौतियों जौसे मुद्दों पर केंद्रित होता है। इस दो दिवसीय फोरम में फिलिस्तीन-इजरायल संघर्ष, भू-राजनीति, ऊर्जा सुरक्षा, सतत विकास और डिजिटल अर्थव्यवस्था जैसे विषयों पर चर्चा होगी।

(आलिया)

रेडियो प्रोग्राम