मध्यपूर्व की स्थिरता की सुरक्षा करने को एकजुट होंगे पुतिन और सऊदी अरब के युवराज

2023-12-07 10:42:51

रूसी राष्ट्रपति पुतिन और सऊदी अरब के युवराज मुहम्मद ने 6 दिसंबर को रियाद में वार्ता की ।दोनों पक्षों ने मिलकर मध्यपूर्व की स्थिरता की सुरक्षा को एकजुट होने की बात कही।

स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार पुतिन ने वार्ता में बल दिया कि विभिन्न पक्षों को मध्य पूर्व स्थिति पर संवाद को मजबूत करना चाहिए।मुहम्मद ने बताया कि सऊदी अरब और रूस मध्यपूर्व क्षेत्र की स्थिरता की सुरक्षा की तैयारी में जुटेंगे  ।

पुतिन ने कहा कि रूस और सऊदी अरब के बीच राजनीतिक ,आर्थिक व मानवीय क्षेत्रों में मजबूत और बेहतर संबंध हैं ।उन्होंने युवराज को रूस की यात्रा करने का निमंत्रण दिया ।युवराज ने बताया कि दोनों देशों ने ऊर्जा ,व्यापार व निवेश में सफल सहयोग किया है । 

बता दें कि पुतिन उस दिन यूएई की यात्रा करने के बाद सऊदी अरब पहुंचे ।

(वेइतुंग)

 

 

रेडियो प्रोग्राम