एलन मस्क की नज़र में चीन

2023-12-06 14:40:59

एलन मस्क ने हाल ही में लेक्स फ्रिडमैन के साथ एक साक्षात्कार में चीन के बारे में अपना अनुभव साझा किया । उन्होंने बताया कि चीन में बहुत बुद्धिमान और मेहनती लोग हैं ,जिन की संख्या अमेरिका में ऐसे लोगों से काफी अधिक है ।उन में ऊर्जा भरी हुई है ।

 इधर कुछ साल चीन के बुनियादी संस्थापनों का निर्माण अमेरिका से बेहतर हुए हैं जैसे ,रेलवे स्टेशन ,बुलेट ट्रेन और गगनचुंबी इमारतें । पेइचिंग या शांगहाई जाकर चीन के विकास को देखा जा सकता है ।

इतिहास में चीन हमेशा आंतरिक मामले पर फोकस रखता था और दूसरे देश पर आक्रमण नहीं करता था।वह लाभ की इच्छा रखने वाला नहीं है।

थाईवान मामले पर चीन बहुत गंभीर है ।चीन के विचार में थाईवान चीन का एक महत्वपूर्ण भाग है ।चीन की दृष्टि से थाईवान के साथ पुनरेकीकरण शांतिपूर्ण तरीके से या सैन्य किसी भी तरीके से 100 प्रतिशत होना तय है ।

(वेइतुंग)

 

रेडियो प्रोग्राम