जीसीसी शिखर सम्मेलन में गाजा पट्टी में संघर्ष विराम का आह्वान

2023-12-06 10:43:41

44वां खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) शिखर सम्मेलन 5 दिसंबर को कतर की राजधानी दोहा में आयोजित किया गया। सम्मेलन में दोहा घोषणा को अपनाया गया, जिसमें एक व्यापक और टिकाऊ युद्धविराम हासिल करने के लिए गाजा पट्टी में मानवीय संघर्ष विराम की तत्काल बहाली का आह्वान किया गया और बल दिया गया कि मानवीय सहायता के गाजा पट्टी में पहुंचने को सुनिश्चित किया जाए।

दोहा घोषणा में गाजा पट्टी पर इज़रायल की अंधाधुंध बमबारी के कारण हिंसा में वृद्धि की निंदा की गई। घोषणा में चेतावनी दी गई कि यदि इज़रायल अपनी आक्रामकता नहीं रोकता और संघर्ष को फैलने देता है, तो इसके खतरनाक परिणाम होंगे और क्षेत्र में लोगों की सुरक्षा और अंतर्राष्ट्रीय शांति पर गंभीर प्रभाव पड़ेगा।

कतर के नेता तमीम बिन हमद अल थानी ने उस दिन सोशल मीडिया पर कहा कि सम्मेलन में भाग लेने वाले सभी दलों ने फिलिस्तीन को एक स्वतंत्र राज्य स्थापित करने के लिए अपना समर्थन दिया।

(आशा)

रेडियो प्रोग्राम