संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने गाजा पट्टी में स्थायी युद्धविराम का आह्वान दोहराया

2023-12-05 10:30:54

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने 4 दिसंबर को अपने प्रवक्ता से एक बयान जारी कर एक बार फिर गाजा पट्टी में स्थायी मानवीय युद्धविराम का आह्वान किया।

   गुटेरेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने बयान में कहा कि गुटेरेस ने इज़राइल और फिलिस्तीनी इस्लामिक प्रतिरोध आंदोलन (हमास) और गाजा पट्टी में अन्य फिलिस्तीनी सशस्त्र समूहों के बीच शत्रुता फिर से शुरू होने पर अत्यधिक सदमा व्यक्त किया। उन्होंने जॉर्डन नदी के पश्चिमी तट पर कब्ज़े वाले फिलिस्तीनी क्षेत्र में हिंसा बढ़ने पर गंभीर चिंता व्यक्त की।

   बयान में कहा गया है कि गुटेरेस ने विभिन्न पक्षों से अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून के तहत अपने दायित्वों का पालन करने की अपील की, इज़रायली सेना से ऐसे कार्यों से बचने का आह्वान किया जो गाजा पट्टी में मानवीय स्थिति को और ख़राब कर सकते हैं ताकि नागरिकों को और अधिक पीड़ा से बचाया जाने को सुनिश्चित किया जा सके।

   बयान में यह भी कहा गया है कि चिकित्साकर्मियों, पत्रकारों और संयुक्त राष्ट्र कर्मियों सहित आम नागरिकों और नागरिक बुनियादी संस्थापनों को हर समय संरक्षित किया जाना चाहिए, मानवीय राहत जारी रहनी चाहिए और उसकी गाजा पट्टी तक निर्बाध पहुंच होनी चाहिए।

संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने गाजा पट्टी में स्थायी युद्धविराम का आह्वान दोहराया।

(वनिता)

रेडियो प्रोग्राम