चीनी उप प्रधानमंत्री ने किया तुर्कमेनिस्तान का दौरा

2023-12-01 11:12:42

28 से 29 नवंबर तक, चीनी उप प्रधानमंत्री तिंग श्युएश्यांग ने तुर्कमेनिस्तान का दौरा किया और तुर्कमेनिस्तान के राष्ट्रपति सर्दार बर्डीमुखामेदोव से मुलाकात की। साथ ही उन्होंने तुर्कमेनिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री मेरेडोव रशीद ओवेज़गेल्डिविच से मुलाकात की और चीन-तुर्कमेनिस्तान सहयोग समिति की छठी बैठक की सह-अध्यक्षता की।

तिंग श्युएश्यांग ने कहा कि वर्ष 2023 में चीन-तुर्कमेनिस्तान संबंधों ने एक "बड़ी छलांग" लगाई। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और तुर्कमेनिस्तानी राष्ट्रपति सर्दार बर्डीमुखामेदोव ने दोनों देशों के बीच संबंधों को व्यापक रणनीतिक साझेदारी में उन्नत करने और द्विपक्षीय स्तर पर साझा भविष्य समुदाय को लागू करने की संयुक्त रूप से घोषणा की। चीन दोनों देशों के प्रमुख नेताओं द्वारा पहुंची महत्वपूर्ण सहमति को लागू करने के लिए तुर्कमेनिस्तान के साथ प्रयास करने, चीन-तुर्कमेनिस्तान व्यापक रणनीतिक साझेदारी के नए अर्थ को लगातार समृद्ध करना जारी रखने और चीन-तुर्कमेनिस्तान साझा भविष्य समुदाय के निर्माण में नई प्रेरणा देना जारी रखने को तैयार है।

तिंग श्युएश्यांग ने कहा कि चीन-तुर्कमेनिस्तान सहयोग अत्यधिक पूरक है, इसमें बड़ी और व्यापक संभावनाएं हैं। दोनों पक्षों को प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग को गहरा व विस्तारित करना जारी रखना चाहिए।   कहा कि चीन-मध्य एशिया सहयोग तंत्र के निर्माण को लगातार आगे बढ़ाने के लिये चीन तुर्कमेनिस्तान सहित मध्य एशियाई देशों के साथ काम करने को तैयार है।

राष्ट्रपति सर्दार बर्डीमुखामेदोव ने तिंग श्युएश्यांग से राष्ट्रपति शी चिनफिंग को हार्दिक शुभकामना पहुंचाने को कहा। उन्होंने कहा कि तुर्कमेनिस्तान और चीन के बीच गहरी पारंपरिक मित्रता है। दोनों देशों के बीच सर्वांगीण सहयोग रणनीतिक, दीर्घकालिक और विशेष है। तुर्कमेनिस्तान चीन के साथ रणनीतिक संचार को मजबूत करने, विभिन्न क्षेत्रों में व्यावहारिक सहयोग को गहरा करने और तुर्कमेनिस्तान-चीन व्यापक रणनीतिक साझेदारी को एक नए स्तर पर ले जाने का इच्छुक है। तुर्कमेनिस्तान चीन-मध्य एशिया सहयोग तंत्र का दृढ़ता से समर्थन करता है। तुर्कमेनिस्तान क्षेत्रीय सुरक्षा, स्थिरता, विकास और समृद्धि को बढ़ाने के लिए चीन के साथ हर प्रयास करने को तैयार है।

29 नवंबर को, तिंग श्युएश्यांग और मेरेडोव रशीद ओवेज़गेल्डिविच ने चीन-तुर्कमेनिस्तान सहयोग समिति की छठी बैठक की सह-अध्यक्षता की। बैठक के बाद, तिंग श्युएश्यांग और मेरेडोव ने "चीन-तुर्कमेनिस्तान सहयोग समिति की छठी बैठक के कार्यवृत्त" पर हस्ताक्षर किए। साथ ही वे वैज्ञानिक व तकनीकी सहयोग को गहरा करने के लिए समझौता ज्ञापन और अंतरराष्ट्रीय सड़क परिवहन समझौते आदि विभिन्न सहयोग दस्तावेजों पर भी हस्ताक्षर करने के गवाह बने।

(हैया)

रेडियो प्रोग्राम