यूएनएफ़सीसीसी में हानि एवं क्षति कोष शुरू करने पर बनी सहमति

2023-12-01 11:13:59

संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन रूपरेखा सम्मेलन (यूएनएफ़सीसीसी) के लिए 28वां सम्मेलन (कोप 28) 30 नवंबर को संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में उद्घाटित हुआ। उसी दिन, कोप 28 में हानि एवं क्षति कोष शुरू करने पर सहमति बनी।

बतया जाता है कि यह परिणाम कोप 28 के लिए सकारात्मक संकेत भेजता है। सभी पक्ष अब अपना ध्यान पेरिस समझौते की वैश्विक सूची पर केंद्रित करेंगे।

कोप 27 ने वर्ष 2022 में मिस्र के शर्म अल-शेख में हानि एवं क्षति कोष स्थापित करने के लिए एक प्रस्ताव पारित किया था। हानि एवं क्षति कोष के लाभार्थी विकासशील देश हैं।

हानि एवं क्षति के मुद्दे व्यापक लोगों, विशेषकर ऐसे लोगों जो जलवायु परिवर्तन के प्रभावों के प्रति विशेष रूप से संवेदनशील हैं, के जीवन और आजीविका को प्रभावित कर सकते हैं। वर्ष 2015 पेरिस समझौते में यह स्पष्ट रूप से निर्धारित है कि चाहे वह जलवायु कोष हो, अनुकूलन कोष हो, या यहां तक कि हानि एवं क्षति कोष हो, इनके लिए विकसित देशों की योगदान करने की जिम्मेदारी और दायित्व है, जबकि विकासशील देश स्वेच्छा से योगदान करते हैं।

कोप 28 के अध्यक्ष सुल्तान जाबेर ने 30 नवंबर को संबंधित परिणामों की घोषणा की। संयुक्त अरब अमीरात और जर्मनी ने हानि एवं क्षति कोष में 10 करोड़ अमेरिकी डॉलर का योगदान देने का वादा किया है, जबकि ब्रिटेन, जापान और अमेरिका ने भी प्रासंगिक प्रतिबद्धताएं बनाई हैं।

(हैया)

रेडियो प्रोग्राम