अमेरीका की अंतरराष्ट्रीय आर्थिक व्यापारिक नियमों के उल्लंघन वाली कार्रवाई सफल नहीं होगी- चीनी विदेश मंत्रालय
अमेरिका द्वारा आर्थिक जबरदस्ती से संबंधित मुद्दों के संबंध में, चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 28 नवंबर को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अमेरिका ने अक्सर चीनी कंपनियों और अन्य देशों के बीच सहयोग में बाधा डालने के साधन के रूप में निराधार सुरक्षा चिंताओं का हवाला दिया है, जिसे आर्थिक जबरदस्ती के कार्य के रूप में देखा जा सकता है।
उन्होंने कहा कि चीन लगातार अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा अवधारणा के सामान्यीकरण का विरोध करता है। इसके अतिरिक्त, चीन आर्थिक व्यापारिक मामलों का राजनीतिकरण करने और उन्हें हथियार बनाने की अमेरिका की प्रवृत्ति पर अपना विरोध व्यक्त करता है, जो उद्योगों और उद्यमों के बीच सामान्य निवेश और व्यावसायिक गतिविधियों में बाधा डालता है।
वांग वनपिन ने चिंता व्यक्त की कि अमेरिका की कार्रवाइयों ने अंतरराष्ट्रीय आर्थिक व्यापार नियमों का घोर उल्लंघन किया है, जिससे वैश्विक औद्योगिक और आपूर्ति श्रृंखलाओं की सुरक्षा और स्थिरता कमजोर हो गई है। इन कार्रवाइयों की न केवल व्यापक रूप से निंदा की जाती है बल्कि इनके इच्छित उद्देश्यों को प्राप्त करने की भी संभावना नहीं है।
(श्याओ थांग)