चीन कोप 28 में भाग लेने वाले सभी पक्षों के साथ कार्यान्वयन कार्यों पर ध्यान केंद्रित करेगा- चीनी प्रवक्ता

2023-11-28 18:20:36

इस महीने के अंत में संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन दुबई सम्मेलन यानी कोप 28 आयोजित होने वाला है। "पेरिस समझौते" के कार्यान्वयन के बाद यह सम्मेलन पहली वैश्विक समीक्षा आयोजित करेगा, जो महत्वपूर्ण चरण का महत्व रखता है।  

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 28 नवंबर को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन सम्मेलन के मेजबान देश के रूप में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) का प्रशंसक है, क्योंकि उसने हरित और निम्न-कार्बन विकास को बढ़ावा देने और जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए वैश्विक सहयोग को बढ़ावा देने में अग्रणी भूमिका निभाई है।

वांग वनपिन के अनुसार, चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के विशेष दूत के रूप में चीनी उप प्रधानमंत्री तिंग श्वेश्यांग कोप 28 में भाग लेंगे। चीन सभी पक्षों के साथ मिलकर सम्मेलन के अध्यक्ष के रूप में अपनी भूमिका निभाने में यूएई का समर्थन करेगा, वैश्विक समीक्षा के अवसर पर कार्यान्वयन कार्यों पर ध्यान केंद्रित करते हुए निष्पक्ष, उचित, सहकारी और उभय जीत वाली वैश्विक जलवायु शासन प्रणाली का निर्माण करेगा। 

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम