इंडोनेशिया में क्रैकटाऊ ज्वालामुखी फटा

2023-11-28 14:33:12

इंडोनेशियाई ज्वालामुखी और भूवैज्ञानिक खतरा अनुसंधान एजेंसी (पीवीएमबीजी) के अनुसार, स्थानीय समयानुसार 27 नवंबर को, इंडोनेशिया में क्रैकटाऊ ज्वालामुखी फट गया और ज्वालामुखीय राख स्तंभ की ऊंचाई क्रेटर से 1,500 मीटर तक पहुंची। इस बार का विस्फोट 90 सेकंड तक रहा।

वहीं 28 नवंबर को इंडोनेशिया में क्रैकटाऊ ज्वालामुखी फिर से फट गया और ज्वालामुखीय राख स्तंभ की ऊंचाई क्रेटर से 2,000 मीटर तक पहुंची। इस बार का विस्फोट 149 सेकंड तक रहा।

(हैया)

रेडियो प्रोग्राम