यांग्त्ज़ी नदी आर्थिक बेल्ट के उच्च गुणवत्ता वाले विकास पर सीपीसी केंद्रीय समिति के पोलित ब्यूरो का सम्मेलन आयोजित

2023-11-27 18:07:06

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के पोलित ब्यूरो ने 27 नवंबर को सम्मेलन बुलाया, जिसमें "यांग्त्ज़ी नदी आर्थिक बेल्ट के उच्च गुणवत्ता वाले विकास को बढ़ावा देने के लिए कई नीतियों और उपायों पर राय" और "विदेश मामलों के नेतृत्व पर चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के कार्य नियम" पर विचार-विमर्श किया गया। राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने इस सम्मेलन की अध्यक्षता की।

सम्मेलन में बल देते हुए कहा गया कि यांग्त्ज़ी नदी आर्थिक बेल्ट के उच्च-गुणवत्ता वाले विकास को बढ़ावा देना मूल रूप से यांग्त्ज़ी नदी बेसिन के उच्च-गुणवत्ता वाले पारिस्थितिक पर्यावरण पर निर्भर करता है। हमें अति विकास के बिना अडिग रूप से बड़े पैमाने पर सुरक्षा करना चाहिए, उच्चस्तरीय सुरक्षा पर जोर देते हुए पारिस्थितिक संरक्षण करना चाहिए। साथ ही, सहयोगात्मक रूप से कार्बन कटौती, प्रदूषण में कमी, हरित विस्तार और विकास को बढ़ावा देना जरूरी है।

उधर, "विदेश मामलों के नेतृत्व पर चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के कार्य नियम" पर विचार-विमर्श किए जाने के दौरान, सम्मेलन ने कहा कि इसने विदेशी मामलों में पार्टी के नेतृत्व को लेकर प्रावधान किया। विदेशी मामलों के काम पर पार्टी केंद्रीय समिति के केंद्रीकृत और एकीकृत नेतृत्व को मजबूत करना चाहिए। शक्तिशाली देश के निर्माण और राष्ट्रीय कायाकल्प के महान उद्देश्य को बढ़ावा देने के लिए अनुकूल परिस्थितियाँ बनाना आवश्यक है, ताकि विश्व की शांति और विकास, तथा मानव जाति के साझा भविष्य वाले समुदाय की स्थापना को आगे बढ़ाने के लिए अधिक योगदान दिया जा सके।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम