हमास और इजराइल ने बंधकों का तीसरे चरण का आदान-प्रदान पूरा किया

2023-11-27 10:36:53

फिलिस्तीनी इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन (हमास) और इजराइल ने 26 नवंबर को फायरबंदी समझोते के अनुसार बंधकों का तीसरे चरण का आदान-प्रदान पूरा किया।

उसी दिन इजराइली सेना ने जॉर्डन नदी के पश्चिमी तट पर हमला किया, जिससे फिलिस्तीनी लोग हतात हुए। वहीं, हमास ने फायरबंदी समझोता लंबित करने की इच्छा जताई।

26 नवंबर को हमास ने कहा कि 17 बंधकों को रेड क्रॉस की अंतर्राष्ट्रीय समिति को अधिकार हस्तांतरित किया, जिनमें 13 इजराइली, 3 थाई और 1 रूसी व्यक्ति शामिल है। इजराइली प्रतिरक्षा सेना ने इसकी पुष्टि की और कहा कि छोड़े गए लोगों में 14 इजराइली और तीन अन्य देशों के लोग शामिल हैं। बताया जाता है कि जिस रूसी को रिहा किया गया, वह वास्तव में रूसी नागरिकता वाला इजरायली है।

वहीं, इजराइल ने 39 फिलिस्तीनी नाबालिगों को रिहा किया, जो अब रामल्ला के लिए कार से जॉर्डन नदी के पश्चिमी तट स्थित ओफर जेल से रवाना हुए।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम