मलेशिया 30 दिनों के लिए चीनी नागरिकों को वीज़ा-फ्री एंट्री देगा

2023-11-27 14:36:02

मलेशियाई प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने 26 नवंबर को कहा कि 1 दिसंबर से, मलेशिया प्रवेश के 30 दिनों के भीतर चीनी नागरिकों के लिए वीज़ा-मुक्त यानी वीज़ा छूट उपायों को लागू करेगा।

मलेशियाई समाचार एजेंसी के मुताबिक प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने कहा कि वर्ष 2024 में मलेशिया और चीन के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 50वीं वर्षगांठ का स्वागत करने के लिए हम ये कदम लागू करेंगे। अनवर इब्राहिम ने मलेशियाई साधारण पासपोर्ट धारकों के लिए एकपक्षीय वीजा-मुक्त नीति की हालिया घोषणा के लिए चीन के प्रति आभार भी व्यक्त किया।

खबर है कि मलेशियाई गृह मंत्रालय वीज़ा-मुक्त नीति से संबंधित विशिष्ट उपायों की घोषणा करेगा।

(हैया)

रेडियो प्रोग्राम