सोमालिया में बाढ़ से लगभग 100 लोगों की मौत

2023-11-27 14:37:22

25 नवंबर को सोमाली आपदा प्रबंधन ब्यूरो के मुताबिक, पिछले महीने लगातार भारी बारिश के कारण आई बाढ़ से पूरे सोमालिया में कम से कम 96 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि करीब 23 लाख लोग प्रभावित हुए हैं।

सोमाली आपदा प्रबंधन ब्यूरो के प्रभारी मोहम्मद मोआलेम ने सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में स्थानीय मीडिया को बताया कि बाढ़ ने सोमालिया में बड़ी मात्रा में बुनियादी सुविधाओं और मकानों को भी नुकसान पहुंचाया। इससे 9 लाख से अधिक सोमाली लोग विस्थापित हुए। स्थानीय सरकार और मानवीय एजेंसियां फंसे हुए लोगों को बचाने की कोशिश में लगी हैं।

विश्व खाद्य कार्यक्रम के मुताबिक, हाल के वर्षों में चरम मौसम ने सोमालिया में भूखे लोगों का अनुपात अब तक के उच्चतम स्तर पर ला दिया है। इस बार की बाढ़ से पहले, सोमालिया ने पिछले 40 से अधिक वर्षों से सबसे खराब सूखे का अनुभव किया था। इस बार की बाढ़ भी दशकों में सबसे भीषण है। अनुमान है कि इस दिसंबर में बारिश का मौसम समाप्त होने पर सोमालिया में 43 लाख लोग अत्यधिक भूख की स्थिति में होंगे।

(हैया)

रेडियो प्रोग्राम