चीनी उप प्रधानमंत्री कजाकिस्तान और तुर्कमेनिस्तान की यात्रा करेंगे
2023-11-24 19:06:18
चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 24 नवंबर को घोषणा की कि सीपीसी केंद्रीय समिति के पोलित ब्यूरो की स्थायी समिति के सदस्य, उप प्रधानमंत्री तिंग श्वेश्यांग को कजाकिस्तान के प्रथम प्रधानमंत्री स्काईलार और तुर्कमेनिस्तान के उप प्रधानमंत्री मेरेडोव ने यात्रा के लिए आमंत्रित किया है।
बता दें कि 26 से 30 नवंबर तक कजाकिस्तान और तुर्कमेनिस्तान की यात्रा के दौरान, चीनी उप प्रधानमंत्री तिंग श्वेश्यांग चीन-कजाकिस्तान सहयोग समिति की 11वीं बैठक और चीन-तुर्कमेनिस्तान सहयोग समिति की छठी बैठक में भाग लेंगे।
(वेइतुंग)