विश्व में पहले स्थान पर है चीन का एक्सप्रेसवे माइलेज

2023-11-24 10:18:45

23 नवंबर को चीन के परिवहन मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2022 के अंत तक, चीन का कुल राजमार्ग माइलेज 53.5 लाख किलोमीटर तक पहुंचा। 10 वर्षों में 11.2 लाख किलोमीटर की वृद्धि हुई। एक्सप्रेसवे का माइलेज 177,000 किलोमीटर है, जो दुनिया में पहले स्थान पर है।

23 तारीख को आयोजित परिवहन मंत्रालय की नियमित प्रेस कॉन्फ्रेंस में, मंत्रालय के राजमार्ग ब्यूरो के उप निदेशक क्वो शंग ने बताया कि हाल के वर्षों में चीन के राजमार्ग सुविधा नेटवर्क में लगातार सुधार हुआ है। छह लेन या उससे अधिक लेन वाले राष्ट्रीय राजमार्ग खंडों की संख्या में 18,400 किलोमीटर की वृद्धि हुई। द्वितीय श्रेणी और उससे ऊपर के सामान्य राष्ट्रीय राजमार्गों का अनुपात 80 प्रतिशत तक पहुँचा और पक्की सड़कों का अनुपात 99 प्रतिशत तक पहुँचा, जो पिछले दस वर्षों की तुलना में क्रमशः 10 फीसदी एवं 13 फीसदी बढ़ा है।

(आलिया)

रेडियो प्रोग्राम