फ्रांस की विदेश मंत्री चीन का दौरा करेंगी

2023-11-23 11:16:58

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 22 नवंबर को जानकारी दी कि चीनी विदेश मंत्री वांग यी के निमंत्रण पर फ्रांस की विदेश मंत्री कैथरीन कॉलोना 23 से 24 नवंबर तक चीन की यात्रा करेंगी और चीन-फ्रांस उच्च स्तरीय मानविकी आदान-प्रदान मंत्र के छठे सम्मेलन में भाग लेंगी।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम