फुकुशिमा परमाणु सीवेज पर दीर्घकालिक व प्रभावी अंतरराष्ट्रीय निगरानी स्थापित करने की मांग में अंतरराष्ट्रीय समुदाय:चीनी विदेश मंत्रालय
जापान की टोक्यो बिजली कंपनी ने तीन महीने तक नाभिकीय प्रदूषित जल की निकासी की है ।इस के प्रति चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 23 नवंबर को बताया कि समुद्र में अधिकाधिक नाभिकीय प्रदूषित जल छोड़े जाने के साथ अंतरराष्ट्रीय समुदाय में दीर्घकालिक और प्रभावी अंतरराष्ट्रीय निगरानी प्रंबधन करने की तीव्र मांग है ।
उन्होंने बल दिया कि जापान के फुकुशिमा का नाभिकीय प्रदूषित जल समुद्र में छोड़ना मानव स्वस्थ्य ,वैश्विक समुद्री पर्यावरण और अंतरराष्ट्रीय सार्वजनिक हितों से जुड़ा है ।जापान को गंभीरता से देश-विदेश की जायज़ चिंताओं को ध्यान में रखते हुए जिम्मेदार और रचनात्मक रूख से इस मामले का समुचित निपटारा करना चाहिए ।
(वेइतुंग)