अर्जेंटीना की नई सरकार के साथ सर्वांगीण सहयोग के साझेदार संबंध के दीर्घकालिक और स्थिर विकास को बढ़ावा देना चाहता है चीन:चीनी विदेश मंत्रालय

2023-11-23 18:16:31

 

चीन अर्जेंटीना की नई सरकार के साथ पारंपरिक मित्रता जारी रखना और आपसी लाभ वाले सहयोग का विस्तार करना चाहता है, ताकि दोनों देशों के बीच सर्वांगीण सहयोग के साझेदार संबंध के दीर्घकालिक और स्थिर विकास को बढ़ावा दिया जा सके और दोनों देशों की जनता को लाभ मिल सके। चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने 23 नंबर को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही।

   21 नवंबर को चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने अर्जेंटीना के राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचन के लिए जेवियर मिलाय को बधाई संदेश भेजा। मिलाय ने हाल ही में ट्वीट कर राष्ट्रपति शी चिनफिंग को उनकी बधाई और शुभकामनाओं के लिए आभार व्यक्त किया।

   चीनी प्रवक्ता ने कहा कि चीन और अर्जेंटीना के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना से अब तक के आधी सदी से भी अधिक समय में दोनों पक्ष हमेशा आपसी सम्मान, समान व्यवहार, आपसी लाभ वाले समान जीत के परिणामों का पालन करते हैं। चीन- अर्जेंटीना की मित्रता लोगों के दिलों में गहराई तक बसी हुई है। चीन- अर्जेंटीना संबंधों के विकास को लगातार आगे बढ़ावा देना दोनों देशों के समाज में विभिन्न जगतों के बीच आम सहमति बन गई है।

(वनिता)

रेडियो प्रोग्राम