चीन फिलिस्तीन-इज़रायल अंतरिम युद्ध विराम का स्वागत करता हैःचीनी विदेश मंत्रालय

2023-11-22 16:04:33

22 नवंबर को चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने नियमित प्रेस वार्ता में संबंधित सवाल के जवाब में बताया कि चीन फिलिस्तीन और इजरायल के बीच संपन्न अंतरिम युद्ध विराम संधि का स्वागत करता है ।

उन्होंने कहा कि इस दौर की फिलिस्तीन-इजरायल मुठभेड़ पैदा होने के बाद चीन हमेशा युद्ध विराम करने की अपील करता रहा ।चीन ने स्थिति में शिथिलता लाने और नागरिकों की सुरक्षा के लिए मानवीय बचाव करने की अथक कोशिश की ।आशा है कि यह अंतरिम युद्ध विराम संधि  मानवीय संकट में राहत दिलाने और तनाव कम करने में मददगार होगी।

(वेइतुंग) 

रेडियो प्रोग्राम