चीन का ध्रुवीय सर्वेक्षण जहाज श्वेलोंग 2 न्यूजीलैंड के लिटेलटोन बंदरगाह पहुंचा

2023-11-22 15:30:55

22 नवंबर के तड़के चीन के चालीसवें दक्षिण ध्रुव वैज्ञानिक सर्वेक्षण कार्य का कार्यांवयन करने वाला श्वेलोंग 2 जहाज न्यूजीलैंड के हिटेलटोन बंदरगाह पहुंचा ,जो पदार्थ आपूर्ति करेगा और नये सदस्य लेगा ।

श्वेलोंग2 के कप्तान श्याओ चीमिन ने बताया कि हिलेटलटोन में ताजा सब्जियां ,फल जैसे पदार्थों की आपूर्ति की जाएगी और सात नये सदस्य यहां जहाज पर आएंगे ।श्वेलोंग2 23 नवंबर को बंदरगाह से रवाना होगा और नये सर्वेक्षण स्टेशन के निर्माण की सामग्री से लदे थ्येन हुई जहाज से मिलेगा ।इस के बाद दोनों जहाज एक साथ वेस्टरलीज़ और पैक आइस जोन पार कर रोस सी जाएगा ।वहां चीन का नया सर्वेक्षण स्टेशन स्थापित किया जाएगा ।

चीनी सर्वेक्षण टीम देश की 80 से अधिक इकाइयों के 460 से अधिक लोगों से गठित है । वे 1 नवंबर से चीन से रवाना हुए और योजनानुसार अप्रैल 2024 में स्वदेश लौटेंगे ।

ध्यान रहे श्वेलोंग 2 चीन से खुद निर्मित पहला ध्रुवीय क्षेत्र में वैज्ञानिक सर्वेक्षण आइस ब्रेकर है ,जो 1.5 मीटर गहरी आइस के वातावरण में लगातार जहाजरानी करने में सक्षम है ।

(वेइतुंग)    

रेडियो प्रोग्राम