शी चिनफिंग और उरुग्वे के राष्ट्रपति द्वारा चीन-उरुग्वे संबंधों को सर्वांगीण रणनीतिक साझेदारी तक उन्नत करने की घोषणा

2023-11-22 19:03:12

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 22 नवंबर की दोपहर के बाद पेइचिंग में जन वृहद भवन में यात्रा पर आये उरुग्वे के राष्ट्रपति लुइज अल्बर्टो लैकले पोऊ के साथ वार्ता की ।

दोनों राष्ट्रपतियों ने चीन-उरुग्वे संबंधों को सर्वांगीण रणनीतिक साझेदारी तक उन्नत करने की घोषणा की ।

(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम