चीनी विदेश मंत्रालय को कोरियाई प्रायद्वीप मुद्दे से संबंधित पक्षों से सार्थक वार्तालाप की आशा
चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 22 नवंबर को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में यह आशा प्रकट की कि कोरियाई प्रायद्वीप मुद्दे के संबंधित पक्ष सार्थक बातचीत करेंगे और संतुलित तरीके से अपनी-अपनी उचित चिंताओं का समाधान करेंगे।
रिपोर्ट के अनुसार 22 तारीक को तड़के डीपीआरके ने 21 तारीख की रात को एक टोही उपग्रह सफलतापूर्वक लॉन्च करने की घोषणा की। अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया ने कहा कि डीपीआरके ने बैलिस्टिक मिसाइल तकनीक से उपग्रह लॉन्च किया और यह सुरक्षा परिषद के संबंधित प्रस्तावों का उल्लंघन करता है। वे इससे निपटने के लिए कड़े कदम उठाएंगे।
इस पर चीनी प्रवक्ता माओ निंग ने कहा कि चीन ने डीपीआरके द्वारा उपग्रह प्रक्षेपण की घोषणा और संबंधित पक्षों की प्रतिक्रियाओं पर गौर किया। कोरियाई प्रायद्वीप पर अब तक जो स्थिति बनी है, उसके कई कारण हैं। प्रायद्वीप पर शांति और स्थिरता बनाए रखना और प्रायद्वीप मुद्दे की राजनीतिक समाधान प्रक्रिया को आगे बढ़ाना क्षेत्र के विभिन्न देशों के साझा हित में है। उन्हें आशा है कि संबंधित पक्ष शांत और संयमित रहेंगे, राजनीतिक समाधान की सामान्य दिशा का पालन करेंगे, सार्थक बातचीत करेंगे और संतुलित तरीके से अपनी-अपनी वैध चिंताओं का समाधान करेंगे। चीन निरंतर राजनीतिक तरीके से कोरियाई प्रायद्वीप मुद्दे के समाधान को बढ़ावा देने में रचनात्मक भूमिका निभाएगा।
(वनिता)