फिलिस्तीन-इजरायल संघर्ष के कारण गाजा पट्टी में 17 लाख लोग बेघर हुए

2023-11-21 10:47:26

संयुक्त राष्ट्र द्वारा 20 नवंबर को जारी हालिया आंकड़ों के अनुसार, चल रहे फिलिस्तीन-इज़राइल संघर्ष के कारण गाजा पट्टी में लगभग 17 लाख लोग बेघर हो गए हैं।

मानवीय मामलों के समन्वय के लिए संयुक्त राष्ट्र कार्यालय ने कहा कि इन 17 लाख व्यक्तियों में से, लगभग 9 लाख वर्तमान में निकट पूर्व में फिलिस्तीन शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी द्वारा स्थापित 154 अस्थायी आश्रयों में रह रहे हैं।

इसके अलावा, 20 नवंबर को, मिस्र को कथित तौर पर राफा क्रॉसिंग के माध्यम से गाजा पट्टी से 28 समय से पहले (प्रीमैच्योर) शिशु प्राप्त हुए। बताया गया है कि मिस्र ने गाजा पट्टी में घायलों को चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए 38 हजार डॉक्टरों और 25 हजार नर्सों को तैनात किया है।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम