चीनी विदेश मंत्रालय ने जेवियर माइली को अर्जेंटीना के राष्ट्रपति के रूप में चुने जाने पर बधाई दी

2023-11-20 18:28:20

 20 नवंबर को आयोजित चीनी विदेश मंत्रालय के नियमित संवाददाता सम्मेलन में जेवियर माइली को अर्जेंटीना के राष्ट्रपति के रूप में चुने जाने पर चीनी प्रवक्ता ने कहा कि हम अर्जेंटीना को इस चुनाव के सुचारू आयोजन के लिए बधाई देते हैं और जेवियर माइली को अर्जेंटीना के राष्ट्रपति के रूप में चुने जाने पर भी शुभकामना देते हैं।

   चीनी प्रवक्ता ने कहा कि चीन और अर्जेंटीना के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के बाद से अब तक के आधी सदी से भी अधिक समय में दोनों देश हमेशा आपसी सम्मान, समान व्यवहार, आपसी लाभ वाले समान जीत के परिणामों का पालन करते हैं। द्विपक्षीय संबंधों के विकास की अच्छी स्थिति बनी रही है। चीन-अर्जेंटीना संबंधों का विकास दोनों देशों में विभिन्न जगतों की एक आम सहमति बन गया है और इससे दोनों देशों की जनता को व्यवहारिक लाभ मिला। चीन हमेशा रणनीतिक और दीर्घकालिक दृष्टिकोण से चीन-अर्जेंटीना संबंधों के विकास को बहुत महत्व देता है और अर्जेंटीना के साथ मिलकर दोनों देशों के बीच मित्रता को जारी रखना चाहता है।

(वनिता)

रेडियो प्रोग्राम