चीन और जापान के नेताओं की बैठक ने द्विपक्षीय संबंधों के सुधार के लिए राजनीतिक मार्गदर्शन किया

2023-11-20 18:44:15

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 20 नवंबर को हुई प्रेस वार्ता में बताया कि हाल ही में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने सेन फ्रांसिस्को में एपेक नेताओं की अनौपचारिक शिखर बैठक में भाग लेने के दौरान जापानी प्रधान मंत्री किशिदा से मुलाकात की ।इस भेंटवार्ता ने दोनों देशों के संबंधों के सुधार के लिए कुंजीभूत राजनीतिक मार्गदर्शन प्रदान किया है ।

प्रवक्ता ने बताया कि दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों की रणनीति व दिशा पर गहन विचार विमर्श किया और महत्वपूर्ण समानताएं प्राप्त कीं। दोनों पक्षों को नेताओं ने महत्वपूर्ण समानताओं के मार्गदर्शन में इतिहास और युग के अनुरूप होकर समान हितों पर ध्यान देते हुए ,मतभेदों का समुचित निटारा कर दो देशों के बीच संपन्न चार राजनीतिक दस्तावेजों में निर्धारित विभिन्न सिद्धांतों का पालन कर द्विपक्षीय संबंधों के सुधार में रणनीतिक पारस्परिक लाभ वाले संबंधों का अनुसरण करते हुए रचनात्मक और स्थिर चीन-जापान संबंधों के निर्माण के लिए अथक प्रयास करने पर सहमति जताई ।

(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम