मालदीव के राष्ट्रपति पद ग्रहण समारोह में शामिल हुईं शी चिनफिंग की विशेष दूत शन यीछिन

2023-11-19 15:47:45

मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइजू के निमंत्रण पर चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग की विशेष दूत और स्टेट काउंसलर शन यीछिन ने 17 नवंबर को मालदीव की राजधानी माले में राष्ट्रपति मुइजू के पदग्रहण समारोह में भाग  लिया ।18 नवंबर को मुइजू ने राष्ट्रपति भवन में शन यीछिन से मुलाकात की ।

शनयीछिन ने मुइजू को राष्ट्रपति शी चिफिंग की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं पहुंचायीं ।उन्होंने कहा कि चीन दोनों देशों के संबंधों को बहुत महत्व देता है । चीन नयी स्थिति में मालदीव के साथ उच्च स्तर का राजनीतिक मार्गदर्शन मजबूत करने ,विकास रणनीतियों के जुड़ाव को गहराने ,विभिन्न क्षेत्रों की आवाजाही का विस्तार करने और गुणवत्ता से बेल्ट एंड रोड निर्माण बढ़ाने का उत्सुक है ताकि भविष्य के उन्मुख चीन-मालदीव सर्वांगीण मैत्रीपूर्ण साझेदारी का नया अध्याय जोड़ा जाए।

राष्ट्रपति मुइजू ने कहा कि नयी मालदीव सरकार एक चीन सिद्धांत पर कायम रहेगी ,चीन के साथ बेल्ट एंड रोड निर्माण में सक्रिय रहेगी और विभिन्न क्षेत्रों के बीच व्यावहारिक सहयोग बढ़ाएगी ।मालदीव चीन के साथ हाथ मिलाकर मालदीव-चीन संबंधों का नया अध्याय जोड़ने की प्रतीक्षा कर रहा है ।

(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम