दक्षिणी गाजा पट्टी में जमीनी कार्रवाई शुरू करेंगे इजरायली सैनिक:इजरायली रक्षामंत्री

2023-11-19 15:43:13

इजरायली रक्षा मंत्री योव गैलांटे ने 18 नवंबर की शाम को घोषणा की कि इजरायली सेना दक्षिणी गाजा पट्टी में जमीनी अभियान शुरू करेगी।

गैलांटे ने उस रात इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इजरायली सेना गाजापट्टी में हमास पर गंभीर कार्रवाई जारी रखे हुए है और जल्द ही दक्षिणी गाजापट्टी में अभियान शुरू करेगी।गैलांटे ने यह भी कहा कि गाजापट्टी में इजरायली जमीनी अभियान "दूसरे चरण" में प्रवेश कर गया है और हमास को भारी झटका लगा है।

हमास मीडिया कार्यालय ने 17 नवंबर को एक बयान में कहा कि फिलिस्तीन-इजरायल संघर्ष के नए दौर की शुरुआत के बाद से, गाजापट्टी पर इजरायली सेना के हमलों में 12 हज़ार से अधिक मौतें हुई हैं और 30 हज़ार से अधिक घायल हुए हैं।संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, संघर्ष के कारण गाजापट्टी के लगभग 16 लाख निवासियों को अपना घर छोड़कर भागना पड़ा है।

(आशा)

रेडियो प्रोग्राम