चीनी हाई-टेक मेले के पहले तीन दिनों में लेनदेन की कुल मात्रा 32.8 अरब युआन से अधिक

2023-11-18 20:58:48

25वां चीनी हाई-टेक मेला 15 से 19 नवंबर तक चीन के क्वांगतोंग प्रांत के शनचन शहर में आयोजित किया जा रहा है। बताया जाता है कि 17 नवंबर तक, इस बार के हाई-टेक मेले के पहले तीन दिनों में व्यापारिक लेनदेन की कुल मात्रा 32 अरब 80 करोड़ 30 लाख युआन तक पहुंच चुकी है।

(हैया)

रेडियो प्रोग्राम