वांग यी ने राष्ट्रपति शी चिनफिंग की अमेरिका यात्रा की चर्चा की

2023-11-18 20:34:05

14 से 17 नवंबर को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के निमंत्रण पर चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने अमेरिका के सैन फ़्रांसिस्को में जाकर चीन-अमेरिका नेताओं की बैठक और 30वीं एपेक नेताओं की अनौपचारिक बैठक में भाग लिया। यह यात्रा संपन्न होने के अवसर पर सीपीसी केंद्रीय समिति के पोलित ब्यूरो के सदस्य, चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने संवाददाताओं को इस बारे में जानकारी दी।

वांग यी ने कहा कि वर्तमान में दुनिया बड़े परिवर्तनों से गुजर रही है। चीन-अमेरिका संबंध किस दिशा में जाएंगे?दोनों देशों के लोग इस पर बड़ा ध्यान देते हैं। और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय भी इस पर व्यापक ध्यान देता है। इस महत्वपूर्ण वक्त पर चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने सैन फ़्रांसिस्को की यात्रा की, और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ मुलाकात कर चीन-अमेरिका संबंधों की चर्चा की। साथ ही शी चिनफिंग ने 30वीं एपेक नेताओं की अनौपचारिक बैठक में एशिया-प्रशांत क्षेत्रों के सहयोग की दिशा का मार्गदर्शन किया। आम राय है कि यह यात्रा उल्लेखनीय रही, जिसमें समृद्ध उपलब्धियां हासिल हुईं, इस यात्रा का गहरा महत्व है। जो चीन-अमेरिका संबंधों में स्थिरता डालेगी, एशिया-प्रशांत के सहयोग में नयी शक्ति डालेगी, और अंतर्राष्ट्रीय व क्षेत्रीय पैटर्न में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करेगी।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम