चीन-अमेरिका नेताओं की भेंट और एपेक नेताओं की बैठक में भाग लेने के बाद शी चिनफिंग पेइचिंग लौटे
चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग सैन फ्रांसिस्को में चीन-अमेरिका नेताओं की भेंट और 30वीं एपेक नेताओं की अनौपचारिक बैठक में भाग लेने के बाद 18 नवंबर की शाम को विशेष विमान से पेइचिंग वापस लौट आए।
स्थानीय समयानुसार 17 नवंबर को दोपहर बाद शी चिनफिंग सैन फ्रांसिस्को से रवाना हुए। सैन फ्रांसिस्को के मेयर समेत अमेरिकी पक्ष के प्रतिनिधियों ने हवाई अड्डे पर उन्हें विदाई दी।
हवाई अड्डे जाने के रास्ते पर वहां रहने वाले चीनी और चीनी छात्रों के प्रतिनिधि सड़क के दोनों किनारों पर एकत्र हुए, उन्होंने चीन और अमेरिका के राष्ट्रीय झंडे लहराए और राष्ट्रपति शी को विदाई दी, और इस यात्रा की सफलता के लिए बधाई दी।
सीपीसी केंद्रीय समिति के पोलित ब्यूरो के सदस्य छाए छी और विदेश मंत्री वांग यी आदि नेता भी उसी विमान से वापस लौटें।
चंद्रिमा