खुलेपन और समावेश एशिया व प्रशांत क्षेत्र सहयोग की मुख्य धारा

2023-11-17 05:59:20

स्थानीय समयानुसार 16 नवंबर की सुबह चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने सैन फ्रांसिस्को में आयोजित एपेक सीईओ शिखर सम्मेलन पर एक लिखित भाषण दिया ,जिस का शीर्षक है कि एकजुट होकर चुनौतियों का सामना कर एशिया प्रशांत सहयोग का नया अध्याय जोड़ो ।उन्होंने कहा कि खुलेपन और समावेश एशिया व प्रशांत क्षेत्र सहयोग की मुख्य धारा है ।

उन्होंने कहा कि एशिया व प्रशांत विकास खुलेपन ,समावेश ,पारस्परिक पूरक और संपर्क पर निर्भर है ,न कि मुकाबला करना ,अपनी समस्याओं को पड़ोसियों पर थोपना और बाधा खड़ा करना ।हम ने खुले क्षेत्रवाद पर कायम रहकर एक साथ बोगोर गोल्स और पुट्राजाया विजन बनाया ,व्यापार और निवेश के मुक्तिकरण तथा सुविधाकरण को बढ़ाया और क्षेत्रीय एकीकरण का स्तर उन्नत किया ।पिछले तीस साल में एशिया व प्रशांत क्षेत्र की औसत टैरिफ स्तर 17 प्रतिशत से घटकर 5 प्रतिशत हो गयी।विश्व आर्थिक वृद्धि में इस क्षेत्र का योगदान 70 प्रतिशत हो गया ।

(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम