सैन फ्रांसिस्को में चीन-अमेरिका राष्ट्रपतियों के बीच बैठक के बारे में मीडिया को जानकारी दी वांग यी ने

2023-11-16 21:15:18

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने स्थानीय समयानुसार 15 नवंबर को अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को के फिलोरी मनोर में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ चीन-अमेरिका राष्ट्रपतियों की बैठक की। बैठक के बाद चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने मीडिया को स्थिति की जानकारी दी और सवालों के जवाब दिए।

वांग यी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के निमंत्रण पर, चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग सैन फ्रांसिस्को में दोनों राष्ट्रपतियों के बीच बैठक आयोजित करने के लिए अमेरिका गए। साथ ही उन्हें एपेक नेताओं की अनौपचारिक बैठक में भाग लेने के लिए भी आमंत्रित किया गया। फिलोरी मनोर में आयोजित चीन-अमेरिका राष्ट्रपतियों के बीच बैठक बहुत अच्छी, व्यापक और गहन रही।

इस बैठक की ये तीनों विशेषताएं हैं, पहला, इस बार की बैठक सामरिक रही। इस बैठक की व्यवस्था की विशिष्टता, चीन व अमेरिका दोनों देशों एवं अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का ध्यान, या इस बैठक के अपने महत्व के बावजूद, यह बैठक रणनीतिक महत्व और दूरगामी प्रभाव वाला राष्ट्रपतियों का शिखर सम्मेलन है।

दूसरा, इस बार की बैठक ऐतिहासिक है। यह बैठक इस पृष्ठभूमि में हुई कि चीन-अमेरिका संबंध नाजुक दौर में हैं। अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को पहले से कहीं अधिक स्थिर चीन-अमेरिका संबंधों की आवश्यकता है।

तीसरा, इस बार की बैठक नेतृत्वकारी है। चीन और अमेरिका दोनों देशों के राष्ट्रपतियों ने आमने-सामने गहन बातचीत की। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के बारे में सही समझ स्थापित करने, मतभेदों को उचित रूप से प्रबंधित करने और बातचीत व सहयोग को बढ़ाने आदि सबसे प्रमुख मुद्दों पर मार्गदर्शक राय रखी। दोनों पक्षों ने फिलिस्तीन-इजरायल संघर्ष, यूक्रेन संकट, जलवायु परिवर्तन और कृत्रिम बुद्धिमत्ता आदि वैश्विक चुनौतियों का जवाब देने के लिए व्यापक संचार किया। दोनों पक्षों ने दो प्रमुख देशों के रूप में चीन और अमेरिका के लिए साथ आने के सही तरीके पर चर्चा की। साथ ही उन्होंने चीन और अमेरिका द्वारा साझा की जाने वाली प्रमुख देश जिम्मेदारियों को और स्पष्ट किया। उन्होंने भविष्य-उन्मुख "सैन फ्रांसिस्को विजन" बनाया, जो चीन-अमेरिका संबंधों के स्वस्थ, स्थिर व सतत विकास के लिए दिशा और परियोजना की रूपरेखा बता रहा है।

वांग यी ने बताया कि राष्ट्रपति शी चिनफिंग और राष्ट्रपति जो बाइडेन ने आपसी सम्मान, समानता और पारस्परिकता के आधार पर विभिन्न क्षेत्रों में बातचीत और सहयोग पर चर्चा की। दोनों पक्षों ने राजनीति व कूटनीति, सांस्कृतिक आदान-प्रदान, वैश्विक शासन और सैन्य सुरक्षा आदि विभिन्न क्षेत्रों में 20 से अधिक आम सहमति की। ये महत्वपूर्ण आम सहमति और उपलब्धियां इसे स्पष्ट करती हैं कि चीन और अमेरिका के व्यापक साझा हित हैं, जिससे यह साबित होता है कि पारस्परिक लाभ व समान जीत चीन-अमेरिका संबंधों की आवश्यक विशेषताएं हैं और बातचीत व सहयोग चीन एवं अमेरिका के लिए एकमात्र सही विकल्प है।

(हैया)

रेडियो प्रोग्राम