शी चिनफिंग : आपसी सम्मान चीन और अमेरिका के बीच न्यूनतम मानदंड है

2023-11-16 16:37:19

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने स्थानीय समयानुसार 15 नवंबर की रात को अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में अमेरिका के मित्रवत समूहों द्वारा आयोजित स्वागत भोज में भाग लिया और भाषण दिया।

इस मौके पर शी चिनफिंग ने कहा कि आपसी सम्मान लोगों के बीच आदान-प्रदान करने का बुनियादी शिष्टाचार है और चीन व अमेरिका के बीच न्यूनतम मानदंड भी है। अमेरिका का विशेष इतिहास, संस्कृति और भौगोलिक स्थिति है, जिससे अपने विकास का रास्ता और सामाजिक व्यवस्था तैयार हुई। हम इसका पूरा सम्मान करते हैं। वहीं, चीनी विशेषता वाले समाजवाद का रास्ता वैज्ञानिक समाजवादी सिद्धांत के मार्गदर्शन में तैयार हुआ, जो पांच हजार से अधिक वर्षों की निरंतर चीनी सभ्यता में जुड़ा हुआ है। हम भी गौरव महसूस करते हैं। दोनों रास्ते अलग हैं, लेकिन सब लोगों के चुनाव हैं। दोनों मानव जाति के सामान्य मूल्यों की ओर ले जाते हैं और उनका सम्मान किया जाना चाहिए।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम