इस अक्तूबर में चीन में बिजली के उपयोग में 8.4 प्रतिशत इजाफा हुआ

2023-11-16 10:40:17

चीनी राजकीय ऊर्जा ब्यूरो से 15 नवंबर को जारी आंकड़ों के अनुसार इस अक्तूबर में चीन में बिजली का कुल उपयोग 7 खरब 41 अरब 90 करोड़ किलोवॉट दर्ज रहा ,जो पिछले साल की समान अवधि से 8.4 प्रतिशत बढ़ा ।

विभिन्न उद्योगों की दृष्टि से देखा जाए , तो पहले उद्योग में 10 अरब 10 करोड़ किलोवॉट बिजली का उपयोग किया गया ,जो पिछले साल की समान अवधि से 12.2 प्रतिशत अधिक था ।दूसरे व तीसरे उद्योग में क्रमशः 5खरब19 अरब 40 करोड़ किलोवाट और 1खरब 26 अरब 20 करोड़ किलोवॉट बिजली का उपयोग किया गया ,जो अलग अलग तौर पर 8.6 प्रतिशत और 14.4 प्रतिशत बढ़ा ।उधर नागरिकों के जीवन में 86 अरब 20 करोड़ किलोवॉट बिजली का उपयोग किया गया ,जो पिछले साल की समान अवधि से 0.7 प्रतिशत गिर पड़ा ।

 

इस जनवरी से इस अक्तूबर तक पूरे समाज में कुल 76 खरब 59 करोड़ किलोवॉट बिजली का प्रयोग किया गया ,जो पिछले साल की समान अवधि से 5.8 प्रतिशत बढ़ा ।(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम