चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग सैन फ्रांसिस्को पहुंचे

2023-11-15 18:58:06

स्थानीय समयानुसार 14 नवंबर को दोपहर के बाद चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग विशेष विमान से सैन फ्रांसिस्को पहुंचे। विमान से उतरने पर शी चिनफिंग का हवाई अड्डे पर कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसोम और अमेरिकी वित्त मंत्री जेनेट लुईस येलेन समेत कई वरिष्ठ अमेरिकी नेताओं ने उनका स्वागत किया।

चाहे एशिया-प्रशांत के लिए हो, या चीन-अमेरिका संबंधों के विकास के लिए, चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग की अमेरिका यात्रा का विशेष और महत्वपूर्ण महत्व है। साथ ही इस बार की यात्रा को लेकर ज्यादा संभावना है। चीन-अमेरिका संबंधों को अच्छी तरह से आगे बढ़ाने के लिए, सभी पक्षों की शक्ति को एक साथ लाने की जरूरत है। "कम्पास" और "फिक्सिंग स्टार" के रूप में देशों के प्रमुख नेताओं के बीच आदान-प्रदान व कूटनीति की भी आवश्यकता है।

(हैया)

रेडियो प्रोग्राम