चीनी उप विदेश मंत्री सुन वेइतुंग पाकिस्तान के नये राजदूत से मिले

2023-11-15 18:59:59

14 नवंबर को चीन के उप विदेश मंत्री सुन वेइतुंग ने चीन स्थित पाकिस्तान के नये राजदूत खलील हाशमी से मुलाकात की। सुन वेइतुंग ने चीन में अपना पद संभालने वाले खलील हाशमी का स्वागत किया।

मुलाकात के दौरान, दोनों पक्षों ने चीन-पाकिस्तान संबंधों और दोनों देशों के बीच आम चिंता वाले मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। उन्होंने चीन-पाकिस्तान के नेताओं द्वारा पहुंची महत्वपूर्ण सहमति को लागू करने, चीन-पाकिस्तान की सर्वकालिक रणनीतिक सहयोग साझेदारी को गहरा करने, और नए युग में और घनिष्ठ चीन-पाकिस्तान साझा भविष्य समुदाय के निर्माण में तेजी लाने पर सहमति जताई।

(हैया)

रेडियो प्रोग्राम