चीन के 15 शहरों में सार्वजनिक क्षेत्र के वाहनों के व्यापक विद्युतीकरण के लिए पायलट ज़ोन का पहला बैच लॉन्च
चीन के उद्योग व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और परिवहन मंत्रालय सहित आठ मंत्रालयों ने "सार्वजनिक क्षेत्र के वाहनों के व्यापक विद्युतीकरण के लिए पायलट जोन के पहले बैच को लॉन्च करने पर नोटिस" आधिकारिक तौर पर जारी किया। शोध के बाद, पेइचिंग,शनचन, छोंगछिंग, छंगदू, चंगचो सहित इन 15 शहरों को पायलट शहरों के रूप में पहचाना गया है, जिन्हें प्रतिकृति-योग्य व सामान्यीकरण-योग्य अनुभवों एवं मॉडलों का एक बैच का अन्वेषण करने व बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। ताकि वे चीन में नई ऊर्जा वाहनों के व्यापक विद्युतीकरण और हरित व निम्न-कार्बन परिवहन प्रणाली के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभा सकें।
(हैया)