एपेक सम्मेलन में चीन की पहल

2023-11-13 17:30:08

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के निमंत्रण पर चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग 14 से 17 नवंबर तक चीन और अमेरिका के राष्ट्रपतियों की मुलाकात के लिए सैन फ्रांसिस्को जाएंगे और एपेक नेताओं की 30वीं अनौपचारिक बैठक में भाग लेंगे।

एपेक दुनिया में सबसे बड़े क्षेत्रीय सहयोग संगठनों में से एक है, जो 21 सदस्य देशों से गठित आर्थिक सहयोग परिवार है। एपेक पहला क्षेत्रीय आर्थिक सहयोग संगठन है, जिसमें चीन ने सुधार और खुलेपन के बाद से भाग लिया है। यह आर्थिक वैश्वीकरण में चीन की गहन भागीदारी का महत्वपूर्ण मील का पत्थर भी है। चीन ने कई बार एपेक सम्मेलन में बड़े परिवार की भावना बढ़ाने की पहल पेश की है।

वर्ष 2013 से चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने कई बार एपेक नेताओं के अनौपचारिक सम्मेलन में भाग लिया और महत्वपूर्ण भाषण दिया। शी चिनफिंग ने चीन के विचार से एशिया-प्रशांत सहयोग बढ़ाया, चीन के योगदान से एशिया-प्रशांत विकास बढ़ाया और चीन के बुद्धिमत्ता से एशिया-प्रशांत सहमति बढ़ाई। शी चिनफिंग ने खुलेपन, सहयोग और विकास की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया और विभिन्न आर्थिक शक्तियों से एकजुट होकर आगे बढ़ने की अपील की है।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम