चीनी व अमेरिकी नेता द्विपक्षीय संबंधों से जुड़े रणनीतिक, समग्र और दिशात्मक मुद्दों पर करेंगे संवाद
चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 13 नवंबर को नियमित संवाददाता सम्मेलन की अध्यक्षता की, और चीन-अमेरिका नेताओं की मुलाकात पर सवालों के जवाब दिये।
इस दौरान माओ निंग ने कहा कि चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग आने वाले दिनों में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से भेंट करेंगे। चीन ने यह खबर जारी की है। दोनों देशों के नेता द्विपक्षीय संबंधों से जुड़े रणनीतिक, समग्र और दिशात्मक मुद्दों पर संवाद करेंगे, और विश्व शांति व विकास से जुड़े महत्वपूर्ण मामलों पर गहन रूप से चर्चा करेंगे।
माओ निंग ने कहा कि चीन हमेशा राष्ट्रपति शी चिनफिंग द्वारा प्रस्तावित आपसी सम्मान, शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व और सहयोग व समान जीत के तीन सिद्धांतों के अनुसार चीन-अमेरिका संबंधों को देखता और संभालता है। बड़े देशों के बीच प्रतिस्पर्धा वर्तमान में युग की प्रवृत्ति के अनुकूल नहीं है। और यह अमेरिका की अपनी समस्याओं और दुनिया के सामने मौजूद चुनौतियों का समाधान नहीं कर सकता। चीन प्रतिस्पर्धा से नहीं डरता, लेकिन हम चीन-अमेरिका संबंधों को प्रतिस्पर्धा से परिभाषित करने का विरोध करते हैं। अमेरिका को केवल अपनी चिंताओं पर जोर देने और चीन के हितों को नुकसान पहुंचाने के बजाय, चीन की उचित चिंताओं और विकास के वैध अधिकारों का ईमानदारी से सम्मान करना चाहिए।
चंद्रिमा