रूस अमेरिका के साथ रणनीतिक स्थिरता पर चर्चा करने को इच्छुक

2023-11-09 16:39:26

रूसी राष्ट्रपति के प्रेस सचिव दिमित्री पेसकोव ने 8 नवंबर को कहा कि रूस रणनीतिक स्थिरता के मुद्दों पर अमेरिका के साथ बातचीत करने को इच्छुक है।

हालांकि, पेसकोव ने इस बात पर जोर दिया कि बातचीत इस तरह से नहीं की जानी चाहिए जिसमें एक-दूसरे को व्याख्यान देना शामिल हो। फिलहाल इस विषय पर बातचीत की स्थितियां नहीं हैं, लेकिन ऐसा संवाद जरूरी है।

ध्यान रहें, रूस ने "यूरोप में पारंपरिक सशस्त्र बलों पर संधि" से हटने की सभी प्रक्रियाएं 6 नवंबर की आधी रात को पूरी कर लीं। इस साल की शुरुआत में 29 मई को रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने इस संधि को ख़त्म करने के आदेश पर हस्ताक्षर किए थे।

संधि से रूस की औपचारिक वापसी के जवाब में, नाटो ने 7 नवंबर को घोषणा की कि वह "यूरोप में पारंपरिक सशस्त्र बलों पर संधि" में अपनी भागीदारी को निलंबित कर देगा।

(आशा)

रेडियो प्रोग्राम