शांगहाई शहर में पर्यावरण संरक्षण का शानदार नमूना
आज के शहरीकरण के दौर में हर जगह बड़ी-बड़ी इमारतें नज़र आती हैं। महानगरों में हुए ज़बरदस्त निर्माण के कारण हरियाली कम दिखती है। लेकिन शांगहाई में शहर के बीच में एक ऐसी सोसायटी है, जहां आकर लगता है कि हम कहीं दूर आ गये हों। बाहर से देखने पर यह एक सामान्य सी कॉलोनी लगती है। लेकिन अंदर प्रवेश करने पर बेहद सुकून मिलता है। छांग निंग ज़िले में स्थित हैबिटाट गार्डन नाम के इस इलाके में पूरी तरह जंगल का जैसा वातावरण तैयार किया गया है। जहाँ पर जानवर और पक्षी खूब दिखते हैं। हर छोटी-छोटी बात का ध्यान रखा गया है, जैसे कि जलीय जानवर और पक्षियों के आराम के लिए जगह बनायी गई है। जीव-जंतुओं के रात में घूमने आदि के लिए भी जगह है। इस क्षेत्र में लोगों को जाना मना होता है। इस इलाक़े में क़रीब 1,500 लोग रहते हैं। इस गार्डन का निर्माण स्थानीय लोगों के सुझाव और राय के आधार पर किया गया है। साथ ही समय-समय पर बैठक आदि के ज़रिये लोग आपस में चर्चा करते हैं। इस तरह मानव और प्रकृति के बीच सह अस्तित्व का एक शानदार उदाहरण देखा जा सकता है।
अनिल पांडेय